Gold Silver

पूर्व सीएमएचओ मीणा बीकानेर में देंगे अपनी सेवाएं

बीकानेर। शहर में कोरोना की भयावता को देखते हुए किसी तरह से इस संक्रमण को रोका जाये इसके लिए प्रशाासन अपने स्तर पर उन अधिकारियों की राय ले रहा है जो पहले बीकानेर में अपनी सेवाएं दे चुके है। इसी तर्ज पर बीकानेर जिला कलक्टर नमिता मेहता के विशेष आग्रह पर बीकानेर के पूर्व सीएमएचओ बी.एल.मीणा को विशेष सेवा के लिए बीकानेर लगाया गया है जो आज शाम को अपनी कार्यभार ग्रहण करेंगे। गैरतलब है कि पहले जब कोरोना ने पूरे राजस्थान में कोहराम मचाया उस समय बीकानेर के सीएमएचओ बी.एल.मीणा ने अपनी सूझबुझ व बीकानेरवासियों के तालमेल से काफी हद तक कट्रोल में रखा उन्होंने उस समय रात दिन काम किया और एक समय वह आ गया जब बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी। इसी काम को देखते हुए कलक्टर ने उनके अनुभव का लाभ लेने के लिए सरकार से आग्रह किया और सरकार ने तुरंत बी.एल.मीणा को बीकानेर लगाया है।

Join Whatsapp 26