बीकानेर- भाजपा विधायक ने मंत्री डॉ. कल्ला से की बातचीत, पढिए पूरी खबर

बीकानेर- भाजपा विधायक ने मंत्री डॉ. कल्ला से की बातचीत, पढिए पूरी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, डिस्कॉम एमडी एवं मुख्य अभियंता, बीकानेर जोन से दूरभाष पर बात कर और पत्र भेजकर बकाया कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग की ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने पर किसानों ने एक हजार से भी ज्यादा नए कृषि नलकूप बनवा लिए है, किंतु विद्युत विभाग इन्हें सामान उपलब्ध करवाने में असहाय प्रतीत हो रहा है । चूंकि खरीफ की फसल का सीजन आ गया है तथा आने वाले एक माह के भीतर मूंगफली की बिजाई शुरू होने वाली है और यदि समय रहते किसानों को कुओं को विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया तो लाखों रुपए खर्च कर चुके किसान बर्बाद हो जाएंगे ।

बिश्नोई ने कहा कि इस संबंध में मेरा आपसे आग्रह है कि नोखा तहसील परिक्षेत्र में नए खुदवाए गए कुओं पर आवश्यक सामग्री का एकमुश्त आकलन करवाकर शीघ्रातिशीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करें । ताकि किसानों को परेशानी ना हो ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |