
बीकानेर में कोरोना की अब तक की सबसे खौफनाक तस्वीर, आज इन इलाकों से आए पॉजीटिव





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना की अब तक की सबसे खौफनाक तस्वीर सामने आई है । रविवार को 538 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं। बीकानेर में जिन सेंटर्स पर शनिवार को सैंपल लिए गए थे, उनकी रिपोर्ट के मुताबिक दिन में 386 केस पॉजीटिव आ चुके थे। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लिए गए सैंपल में 36 पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में अकेले रविवार सुबह की रिपोर्ट में संख्या 400 के पार पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैंपल कलेक्शन सेंटर्स में पॉजिटिव की संख्या ये रही : किलचू में 7, बंबलू में 9, श्रीकोलायत में 7, नोखा में 41, मुरलीधर व्यास कॉलोनी 1, लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 1, UPHC-3 में 3, महाजन में 2, UPHC 5 में 4, रोडवेज बस स्टेंड 1, फोर्ट डिस्पेंसरी में 46, UPHC 7 में 4, UPHC 6 में 5, सेटेलाइट गंगाशहर में 40, बिग्गा में 2, लूणकरनसर में 17, कोविड आउटडोर में 77, UPHC 2 में 22, सेटेलाइट जस्सूसर गेट में 82, UPHC 1 में एक, तिलक नगर में 13 पॉजीटिव केस आए हैं। इसके बाद शाम को आई रिपोर्ट में लालगढ़ रेलवे अस्पताल में पांच, खाजूवाला में चार, गजनेर में 11, मिल्ट्री अस्पताल में तीन, पीबीएम के टीवी एवं चेस्ट विभाग में 9, बीकानेर रेलवे स्टेशन तीन, नाल एयरपोर्ट दो, पीबीएम कोविड ओपीडी में 68, नोखा में 53, पांचू में एक, पीबीएम ओपीडी में एक, पीबीएम वार्ड सेम्पल में शाम को चार नए रोगी आए।
नोखा में आज रिकार्ड केस
बीकानेर के बाद अगर कहीं सबसे ज्यादा पॉजीटिव केस आ रहे हैं तो वो नोखा है। रविवार सुबह की रिपोर्ट में ही नोखा में 41 केस आ चुके थे, जबकि इसके बाद शाम को यह आंकड़ा सौ के आसपास पहुंच गया है। नोखा शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पॉजीटिव रोगी आ रहे हैं। इसके बाद भी कस्बे में अब तक सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जमावड़ा देखने को मिल रहा है।


