तीन सौ के बाद फिर कोरोना ने लगाया शतक,अभी नहीं संभले तो बड़ी मुश्किल

तीन सौ के बाद फिर कोरोना ने लगाया शतक,अभी नहीं संभले तो बड़ी मुश्किल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। फरवरी तक बीकानेर के लोगों ने जिस कोरोना वायरस को हल्के में लिया था, उसी वायरस ने अब जिले में तांडव मचाने की तैयारी कर ली है। पिछले 10 दिन से लगातार 100 से ऊपर पॉजिटिव आ रहे हैं, वहीं अब आंकड़ा चार सौ से भी ऊपर रहने लगा है। रविवार को विभिन्न अस्पतालों में जांच करवाने वालों की सुबह आई रिपोर्ट में 386 रिपोर्ट आने के बाद अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 155 नये संक्रमित सामने आएं है।
खतरनाक स्थिति
रविवार सुबह मिली रिपोर्ट में 386 के आसपास पॉजिटिव केस हैं। जबकि दूसरी रिपोर्ट में यह आंकड़ा 155 पहुंच गया। इनको मिलाकर आज 541 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। यह बहुत ही खतरनाक स्थिति बनती जा रही है। बीकानेर शहर में अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां पॉजिटिव नहीं आ रहे हों। इतना ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने इस बार पांव जमा लिए हैं। कुछ गांवों में तो हर दूसरी रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही है। दरअसल, पहली लहर में गांवों में ज्यादा केस नहीं होने से वहां जमकर लापरवाही हुई है। यही कारण है कि हर छोटे-बड़े गांव में पॉजिटिव केस लगातार आ रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |