कोरोना से आज तीसरी मौत,अब संभलने का समय

कोरोना से आज तीसरी मौत,अब संभलने का समय

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के हालात विकट होते जा रहे है। संक्रमितों की संख्या में तेजी पकडऩे के साथ साथ मरने वालों का आंकड़ा भी गति पकडऩे लगा है। कोरोना से रविवार को तीसरी मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार वहीं मोहल्ला पंजाबगिरान निवासी 52 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वह गाल के कैंसर का मरीज था। 13 अप्रेल को वह कैंसर अस्पताल के वार्ड में भर्ती हुआ था। जिसके बाद उसे सांस की तकलीफ होने लगी। प्राथमिक जांच में निमोनिया व फेफड़े डैमेज होने की बात सामने आई। जिस पर 15 अप्रेल को कोरोना सैंपल लिया गया। 16 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे एमसीएच में शिफ्ट किया गया,जहां आज उसने दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |