
संभावना प्रदेश के इन जिलों में लग सकता है लॉकडाउन






जयपुर। सीएम अशोक गहलोत आज शाम महत्पूर्ण बैठक कर प्रदेश के 4 से 6 जिलों में सख्ती कर सकते है जिसमें लगभग तय माना जा रहा है कि अभी जयपुर, जोधपुर , कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा आदि जिले इसमें शामिल हैं. फिलहाल इनमें से कुछ जिलों के लिए लॉकडाउन का निर्णय किया जा सकता है. बता दें कि शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में उच्च अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा लॉकडाउन का सुझाव दिया गया. सख्ती के साथ गहलोत को प्रदेश के मजदूरों को लेकर खासे चिंतित है ऐसे में किसी भी कड़े फैसले से पहले हर पहलू पर कड़ी नजर रखे हुए है।
राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अशोक गहलोत सरकार चिंतित है. इस बीच आज यानी रविवार दोपहर 12:30 बजे से सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक चल रही है. इस दौरान राज्य सरकार कुछ और कड़े कदम उठा सकती है. संभावना यह जताई जा रही है कि ज्यादा संक्रमण वाले चार-पांच जिलों में 15 दिन का लॉकडाउन (रुशष्द्मस्रश2ठ्ठ) लगाया जा सकता है, जिसमें जयपुर, जोधपुर उदयपुर, बीकानेर, कोटा आदि बड़े शहर शामिल हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 9046 के सामने आए हैं, वहीं 37 लोगों की मौत भी हुई है. सीएम अशोक गहलोत ने इसे लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर करीब साढे 3 घंटे समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं जिन पर राज्य सरकार आज होने वाली बैठक में निर्णय लेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना के कारण देश में नाजुक हालात बन चुके हैं और अविलंब फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द से जल्द राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्ययोजना बनानी चाहिए.
इन जिलों के लिए फैसला संभव
राजस्थान में अगर सबसे ज्यादा संक्रमण वाले जिलों की बात करें तो अभी जयपुर, जोधपुर , कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा आदि जिले इसमें शामिल हैं. फिलहाल इनमें से कुछ जिलों के लिए लॉकडाउन का निर्णय किया जा सकता है. बता दें कि शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में उच्च अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा लॉकडाउन का सुझाव दिया गया. विशेषज्ञों ने कहा कि एक-दो दिन का कफ्र्यू ज्यादा कारगर नहीं है और संक्रमण रोकने के लिए 15 दिन का लॉकडाउन किया जाना चाहिए. वहीं आज को दोपहर 12:30 से बजे कैबिनेट की बैठक चल रही है जिसमें इस मसले पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद शाम 5:00 बजे फिर से कोविड समीक्षा बैठक होगी जिसे सभी के लिए ओपन रखा जाएगा. इन दोनों बैठकों के बाद राज्य सरकार कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेगी जिनमें लॉकडाउन का फैसला भी शामिल हो सकता है.


