करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, हमले में खून से हुए लथपथ

करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, हमले में खून से हुए लथपथ

बीकानेर। करणी सेना के जिलाध्यक्ष सहित तीन व्यक्तियों पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में घायल जिलाध्यक्ष सवाई सिंह सहित तीनों को बज्जू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। खून से लथपथ हुए सवाई सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे बज्जू थानाधिकारी के बुलावे पर थाने जाने के लिए अपनी गाड़ी में सवार होकर रवाना हुए थे। बीच रास्ते में जागणवाला में पहले से तैयारी कर बैठे जसकरण व अन्य लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। तलवार, बर्छी व लाठी लिये लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ वार किये जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई। सवाई सिंह ने बताया कि हमलावरों ने उसकी गाड़ी पर फायर भी किए जो कि उनकी गाड़ी पर जाकर लगे। उन्होंने बताया कि जसकरण कुछ दिन पहले उसने कैम्पर गाड़ी मांगकर ले गया था जो कि अवैध डीजल तस्करी में उपयोग ले रहा था। इसी के विरोध में पेट्रोल संचालक राजाराम ने उसकी कैम्पर गाड़ी को तोड़ दिया। जब सवाई सिंह ने जसकरण को कैम्पर गाड़ी को ठीक कर वापिस देने की बात कही तो मना कर दिया और उल्टा उनके खिलाफ पुलिस थाने जाकर शिकायत कर दी। इस शिकायत पर बज्जू थानाधिकारी ने उन्हें थाने बुलाया। इस बुलावे पर वे अपने दो साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर सुबह रवाना हुए। बीच रास्ते में जागणवाला में जसकरण व अन्य लोगों पर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं कोलायत सीओ सुकवेन्द्र सिंह का कहना है कि वे अभी घटना स्थल पर पहुंच रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |