20 से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,इन जिलों में आएगा अंधड़

20 से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,इन जिलों में आएगा अंधड़

जयपुर। पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्मी से परेशान लोगों ने शनिवार को राहत की सांस ली। मौसम में हुए बदलाव के बाद शनिवार को प्रदेश के तकरीबन सभी शहरों के दिन और रात के तापमान में दो से ती डिग्री की कमी दर्ज की गई। शनिवार को सभी जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस कोटा का रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 अप्रेल तक इस पश्चिम विक्षोभ का असर समाप्त होगा। इसके बाद मौसम एक बार फिर गर्म और शुष्क हो सकता है। 20-21 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इससे पूर्वी राजस्थान के अलवर, धौलपुर, भरतपुर,झुंझुनू, सीकर, जयपुर, दौसा जिलों के साथ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और आंधी आ सकती है। इसी प्रकार 21 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान के अलवर, झुंझुनू, सीकर के साथ पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |