
मोटरसाइकिल के लिए हैवान बना बेटा, बंदूक़ की बट से कर दी बाप की हत्या





Bharatpur: भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र (Rudawal Police Station Area) के गांव पाली डांग में एक युवक ने अपने पिता की बंदूक़ के बट से प्रहार कर हत्या (Murder) कर दी और फ़रार हो गया. सूचना पर पहुंची रूदावल थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद शव परिजनो को सौंप दिया है.
थाना प्रभारी मनीष शर्मा (Manish Sharma) ने बताया है कि पाली डांग में रहने वाली जगदीश बरघी की उसके बेटे बादाम बरघी ने बंदूक़ के बट से प्रहार कर हत्या कर दी. दोनों पिता पुत्र में फ़ाइनेंस पर ख़रीदी गई मोटरसाइकिल (Motorcycle) को लेकर हुआ. पुत्र बादाम बरघी ने जब बाइक ख़रीदी थी तो उसने जगदीश की मां से पैसे लिए थे. इन्हीं पैसों को लेकर उनमें कुछ दिन से कहासुनी चल रही थी. कल रात को भी जब बादाम घर से मोटरसाइकिल लेकर बाहर जाने लगा तो पिता जगदीश ने उसको बाइक ले जाने से रोक दिया और कहा कि जब तक वह उसकी मां के पैसे नहीं देगा तब तक वह बाइक नहीं ले जा सकता है. इसी बात से नाराज़ पुत्र बादाम ने पिता जगदीश की हत्या कर दी.
मृतक जगदीश बरघी घुमन्तु जाति से संबंध रखता है, जो कि जंगली जानवरों से फसलों की ऊंट पर बैठकर रखवाली करते हैं और उन्हें बरघी कहा जाता है.


