Gold Silver

बीकानेर- सडक पर गुंडागर्दी, आम के रूपए मांगने पर पीटा, रुपये व चैन छीने, केस दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी बाजार में आम बेचने वाले को खरीदे हुए आम के रुपए नहीं देने, मारपीट कर रुपए व चैन छीनने के आरोप में अज्ञात स्कूटी सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी गुलाब भाट पुत्र छोगाराम ने पुलिस को बताया कि वह गुयवार की शाम को लगभग साढ़े पांच बजे कॉलोनी के बाजार में सडक़ पर आम बेच रहा था। उसी समय तीन अज्ञात लोग एक स्कूटी पर सवार होकर आए। आरोपियों ने उससे 50 रूपए के आम भी खरीदे। जब आरोपियों से आम के रूपए मांगे गए तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही आरोपियों ने उसके गल्ले में सोने की ताबीज को भी ले गए।

Join Whatsapp 26