
ब्रेकिंग- बीकानेर में शराब ठेका सीज, रात 9.30 बजे बाद भी बेची जा रही थी शराब






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना अनकंट्रोल होता जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ व्यक्ति अभी भी लापरवाह बने हुए है। लापरवाही बरतने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी-अभी नोखा रोड के सामने वाइन्स को सीज किया है। रात्रि 9.30 बजे के बाद भी शराब बेची जा रही थी। मौके पर एरिया मजिस्ट्रेट पहुंची है।
खुलासा की खबर फ्लैश होने के बाद हुई कार्यवाही
खुलासा न्यूज़ की ‘खबर पुलिस की नाक के नीचे रात 8 बजे बाद बिक रही है शराब’ फ्लैश होने के दूसरे ही दिन प्रशासन ने संज्ञान लेेते हुए रात्रि को शराब बेचने वालों पर कार्यवाही की। खुलासा न्यूज द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जाएगा और कफ्र्यू में शराब बेचने वालों का चेहरा उजागर किया जाएगा।


