
बीकानेर- महिला को किया तंग परेशान, शिकायत पर युवक गिरफ्तार






श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुरूवार को महिला को तंग परेशान करने वाले 34 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि एक महिला ने गांव ठुकरियासर निवासी मदनलाल जाट के खिलाफ परिवाद देकर तंग परेशान करने का आरोप लगाया था। इस पर एएसआई बिरबलराम ढाका ने आरोपी मदनलाल को थाने में बुलाया और दोनो पक्षों को आमने सामने करते हुए विवाद निस्तारण का प्रयास किया। लेकिन आरोपी मदनलाल थाने में ही आग बबूला हो गया व परिवादी के साथ झगड़ने पर उतारू हो गया। इस पर आरोपी मदनलाल जाट को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।


