Gold Silver

बीकानेर- बीछवाल खुली जेल से कैदी हुआ फरार

बीकानेरबीछवाल खुली जेल से एक बंदी फरार हो गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्‍टेबल विजय कुमार को सौंपी गई है।   

जेल प्रहरी रोहिताश मीणा की ओर से दर्ज मामले में बताया गया है कि आरोपी बंदी खुला शिविर में सजा भुगत रहा था। बुधवार 14 अप्रैल को शाम को गिनती में यह बंदी अनुपस्थित रहा तो उसकी खोज बीन शुरू की गई।

साथी कैदियों का कहना था कि जेल से फरार हुआ कैदी भीलवाडा निवासी कालू खां उर्फ जमाल पुत्र छोटू खां गुरुवार शाम चार बजे के बाद से गायब हो गया था।

Join Whatsapp 26