Gold Silver

राजस्थान में अनकंट्रोल कोरोना: 33 और लोगों की मौत, 6658 नए मामले सामने आए

जयपुरः राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यही कारण है कि प्रदेश में रोज मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़कर एक नए स्तर को छू रहा है. राजस्थान में गुरुवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां पिछले 24 घंटों में 6658 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इन मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 387950 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 33 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा कुल 3041 पहुंच गया है. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49, 276 हो गई है.

राजधानी जयपुर में 848 मरीजः 
ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में आए संक्रमितों में अजमेर 258,अलवर 361, बांसवाड़ा 66, बारां 116, बाड़मेर 24, भरतपुर 89, भीलवाड़ा 332, बीकानेर 194, बूंदी 32, चित्तौडगढ़ 174, चूरू 33, दौसा 112, धौलपुर 61, डूंगरपुर 239, श्रीगंगानगर 82, हनुमानगढ़ 131, जयपुर 848 पॉजिटिव, जैसलमेर 29, जालोर 121, झालावाड़ 128, झुंझुनूं 70, जोधपुर 847, करौली 100, कोटा 638, नागौर 85, पाली 54, प्रतापगढ़ 51, राजसमंद 247, सवाईमाधोपुर 146, सीकर 145, सिरोही 71, टोंक 64, उदयपुर 711 पॉजिटिव सामने आए हैं. इन्ही के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड 49276 पहुंच गया है.

कोरोना से 33 लोगों की मौतः
वहीं बीते चौबीस घंटों में राजस्थान में 33 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है. इनमें अजमेर में एक, अलवर में तीन, बारां में एक, बीकानेर में चार, चित्तौड़गढ़ में एक, चूरू में एक, जयपुर में तीन, जालोर में एक, झालावाड़ में तीन, जोधपुर में तीन, कोटा में चार, नागौर में दो, पाली में दो, सीकर एक जबकि उदयपुर में तीन लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 3041 लोगों की मौत हो चुकी है.

Join Whatsapp 26