
लगातार पांचवे दिन कोरोना फूटा कोरोना बम,आएं आये इतने पॉजीटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अब कोरोना विकट स्थिति में पहुंच रहा है। जिले में शहरी व ग्रामीण अंचलों को मिलाकर लगातार पांचवे दिन कोरोना का बम फूट रहा है। गुरूवार को अब तक जारी लिस्ट में 186 मरीज सामने आये है।ंआज आएं मरीजों में जयनारायण व्यास,कांता खतूरिया कॉलोनी, सार्दुलगंज,सार्दुल कॉलोनी,पवनपुरी,श्रीकोलायत, अक्कासर, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, गोगागेट, करणी नगर, शास्त्री नगर, रानी बाजार, आंबेडकर सर्किल, गजनेर रोड, बंगला नगर, विराट नगर, डीआरएम ऑफिस के पास, बड़ा बाजार, करमीसर, जेलवेल, सुभाषपुरा, जीएनएम हॉस्टल, तिलक नगर, उदयरामसर, शारदा चौक गंगाशहर, भीनासर, पुरानी लेन गंगाशहर, वसुंधरा नगर, पाबू चौक गंगाशहर, मुरलीधर व्यास नगर, धनपतराय मार्ग ईदगाह के अंदर, नत्थूसर बास, विश्वकर्मा गेट के अंदर, बी.के. स्कूल के पास, सर्वोदय बस्ती, सेटेलाइट अस्पताल के पास, विवेक नगर, पुरानी गिन्नाणी, मिल्ट्री कंटेनमेंट, सदर बाजार, डागा सेठिया मोहल्ला, सुजानेसर, छत्तरगढ़, बीछवाल, आरकेपुरम् कॉलोनी, सिटी कोतवाली, श्रीडूंगरगढ़, नत्थूसर गेट, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी,सिविल लाइन्सनोखा,श्रीडूंगरगढ़,नापासर में भी पॉजीटिव रोगी मिले हैं।


