
कांग्रेस सांसद ने कहा- प्रधानमंत्री थाली बजाकर कोरोना भगा रहे हैं, ममता कहती हैं खेला होबे; ये क्या ड्रामा चल रहा है?






पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव बुधवार को राहुल गांधी की एंट्री हुई। राज्य में 4 फेज की 135 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इस तरह आधे चुनाव के बाद बंगाल पहुंचे राहुल ने उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर में सभाओं को संबोधित किया। राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी रहीं।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री थाली बजाकर कोरोना भगा रहे हैं। नरेंद्र मोदी कहते हैं कोरोना आता है तो थाली बजाओ, घंटी बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ। कोरोना भाग जाएगा। भाग गया कोरोना? ममता बनर्जी कहती हैं खेला होबे। ये क्या ड्रामा चल रहा है?
भाजपा में घृणा और हिंसा के अलावा कुछ नहीं
राहुल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास आपको देने के लिए घृणा और हिंसा के अलावा कुछ नहीं है। भाजपा पश्चिम बंगाल का विभाजन करना चाहती है। ऐसा ही वे असम और तमिलनाडु में कर रहे हैं। अमित शाह और नरेंद्र मोदी को कुछ नहीं होने वाला है। आग लगेगी तो बंगाल जलेगा। बंगाल की माताएं और बहनें रोएंगी।
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘मैं चुनाव में भाषण देने नहीं आया हूं। मैं आप लोगों को यह बताने आया हूं कि बंगाल बंट गया, तो सबसे ज्यादा नुकसान बंगाल की जनता और भविष्य को होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में आग लगाई। उसके बदौलत चुनाव जीते। उसके बाद क्या हुआ? आज वहां क्या हो रहा है?’


