Gold Silver

बीकानेर- कोरोना की काली नजर, गणगौर उत्सवों का आयोजन रद्द

श्रीडूंगरगढ़ । कोरोना की काली नजर के कारण कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में होने वाले गणगौर उत्सवों का आयोजन रद्द कर दिए गए है। कस्बे की गणगौर मेला समिति ने आज वरिष्ठ नागरिक सीताराम मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सर्वसम्मति से सदस्यों ने प्रतिवर्ष किए जाने वाले भव्य गणगौर सामूहिक पूजन व जुलूस के आयोजन को इस वर्ष कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया है। बैठक में देवीलाल उपाध्याय, श्यामसुन्दर पारीक, ललित बाहेती, श्रीगोपाल राठी, हीरालाल पुगलिया, विमल चौरडीया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें। संस्था सदस्यों ने नागरिकों से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की।

गांव लिखमादेसर में गणगौरी घूमर कार्यक्रम रद्द।
श्रीडूंगरगढ़ । गांव लिखमादेसर में गणगौरी चौक पर आयोजित होने वाली गणगौरी घूमर प्रतियोगिता का कार्यक्रम कोरोना के कारण कैंसिल कर दिया गया है। पूर्व सरपंच मुकननाथ सिद्ध ने बताया कि गांव में प्रति वर्ष गणगौरी घूमर का शानदार आयोजन किया जाता है जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कृत किया जाता था। इस वर्ष गुरुवार को ये आयोजन होना था परंतु कोरोना के कारण रदद् कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए उद्यापन देने वाले चौक पर आकर दे सकेंगे।

Join Whatsapp 26