
ब्रेकिंग- बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत






खुलासा न्यूज़, नोखा । नोखा उपखण्ड के पाँचू गांव की एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। पीबीएम अस्पातल में भर्ती 80 वर्षीय महिला ने अभी-अभी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज ने बताया कि पाँचू गांव की एक महिला जो पीबीएम में भर्ती थी, जिसकी कोरोना से मौत हो गई। बजाज ने सभी से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की।
खतरा इसलिए…पिछले साल जुलाई में थे 1600 केस, इस बार अप्रैल में ही आ गए
कोरोना का खतरा किस तरह बढ़ रहा है इसका अंदाजा पिछले साल के आंकड़ों को देख कर ही लगाया जा सकता है। पिछले साल जुलाई में 1649 पॉजिटिव केस आए थे। लेकिन इस बार अप्रैल में ही 994 केस आ गए हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि लोग कोरोना को लेकर किस प्रकार लापरवाही बरत रहे हैं।


