घर से निकल गए और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली

घर से निकल गए और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली

खुलासा न्यूज बीकानेर। चूरू फाटक से डेढ़ किमी दूर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार अल सुबह युवक-युवती मृत अवस्था में मिले। युवक-युवती सोमवार रात किसी समय घर से निकल गए और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की तरफ से दी गई रिपोर्ट में दोनों के बीच मित्रता होने का उल्लेख किया गया है। युवक-युवती घटना स्थल पर बाइक से पहुंचे थे। पुलिस ने युवक के भाई सुनील कुमार तथा युवती के चाचा परमेश्वरलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की। एएसआई कुशलाराम ने बताया कि अभी तक इस मामले में परिजनों के बयान नहीं हुए हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। घटना के अनुसार वार्ड 26 निवासी रोहिताश (22) पुत्र सुरेंद्रकुमार मेघवाल और वार्ड 23 निवासी करिश्मा पुत्री हनुमानप्रसाद मेघवाल की आपस में मित्रता थी। सोमवार की रात किसी समय ये दोनों अपने-अपने घर से निकल गए और चूरू ट्रैक पर किसी समय ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को लिखित में पोस्टमार्टम नहीं करवाने का निवेदन किया, जिस पर पुलिस ने दोनों के शव बिना पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिए। दिल्ली से बीकानेर जाने वाली ट्रेन के चालक ने स्टेशन पर दी सूचना शव देखकर सराय-रोहिल्ला से बीकानेर जाने वाली ट्रेन के चालक ने गाड़ी को रोका। चालक ने घटना की सूचना स्टेशन पर दी। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंची और घटना स्थल सिविल पुलिस क्षेत्र में होने के कारण पुलिस थाने में सूचना दी। एसएचओ मनोज मूंड व एएसआई कुशलाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मिली बाइक के आधार पर मृतकों की जानकारी जुटाई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |