
स्लीपर बस व ट्रेक्टर में हुई भिंड़त,एक की मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर । कस्बे से 35 किमी दूर अर्जुनसर पल्लू मेगा हाइवे पर एक स्लिपर बस व ट्रेक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई ।हादसे में ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर निवासी जीतराम बेरड़ मंगलवार सुबह 4 बजे ट्रेक्टर ट्रॉली में सरसों भरकर धर्मकांटे पर वजन करवाकर वापिस जैतपुर लौट रहा था। इसी दौरान जयपुर से गंगानगर जा रही स्लीपर कोच बस ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी ।टक्कर इतनी भीषण थी की दोनो वाहन क्षत्तिग्रस्त हो गए। हादसे में ट्रेक्टर चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे से बस में कोहराम मच गया लेकिन बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। सूचना मिलने पर जैतपुर पुलिस चौकी व महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। शव को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मेगा हाइवे से दोनों वाहनो को हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया।


