Gold Silver

भादाणी के घर पर गणगौर उत्सव मेें महिलाओं ने किया घूमर नृत्य

बीकानेर। श्रीपुषि्टकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्स्ट की गणगौर मंगलवार.को भादाणी प्रोल  कपडा बाजार.मे आनंद भादाणी के घर पर  गणगोर  उत्सव में महिलाओं व युवतियों ने गणगौर, ईशर व भाइया के पारम्परिक गीतों के साथ भक्ति भाव से विशेष पूजा-अर्चना व शृंगार किया। मीना देवी भादाणी ने बताया  कि इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक प्रसादी के साथ गणगौर माता के समक्ष घूमर नृत्य किया। महिलाओं ने कोरोना संकट से बचाने की मंगल कामना भी की।  उत्सव मे शांति देवी संतोष देवी, मघा देवी, पूजि शाह,नंदा देवी भादाणी, दुर्गा देवी भादाणी,ममता, नीत शालू,शीलू सहित महिलाए उपस्थित थी

Join Whatsapp 26