
बीकानेर- पुलिस की नाक के नीचे रात 8 बजे बाद बिक रही है शराब, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस की नाक के नीचे रात 8 बजे बाद खुल्लेआम धड़ल्ले से शराब बिक रही है जबकि जिम्मेदार नींद में सो रहे हैं। शराब ठेका संचालक महज औपचारिक तौर पर 8 बजे ठेकों के शटर बंद कर देते हैं, लेकिन शटर के नीचे व साइड में बनी खिडक़ी या दूसरे दरवाजे से रात भर शराब का कारोबार करते है।
खुलासा न्यूज़ टीम ने मंगलवार को पड़ताल की तो सामने आया कि चौतीना कुआ के पास स्थित शराब ठेके का शटर सिर्फ दिखावटी तौर पर बंद रहता है, सेल्समैन दुकान के अंदर रूका रहता है और रात भर शटर के साइड से बनी खिडक़ी से मनमाने दामों से शराब की बिक्री करते हैं। मजे की बात तो यह है कि चौतीना कुआ के पास स्थित शराब के ठेके के ठीक पास में पुलिस के जवान तैनात है, फिर भी 8 बजे से रात भर शराब का कारोबार चलता रहता है।
आखिर शराब बेचने वालों को क्यों नहीं है डर ?
जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन द्वारा कोरोना एडवाइजरी की पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाती है। राशन सहित सभी दुकानें निश्चित समय से पहले ही बंद करवा देते है। लेकिन रात को 8 बजे बाद शराब बेचने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। खास बात तो यह है कि पुलिसकर्मी राशन की दुकान को तुरंत बंद करवा देते है और शराब की दुकान बंद करवाते वक्त उनके हाथ-पांव फूल जाते है। अब सवाल उठना लाजमी है कि क्या पुलिस की शह पर रातभर शराब बिकती है ?
https://www.youtube.com/watch?v=Ens5JC4tkQk


