
बीकानेर : बीच सड़क पर लड़की को पीटा, फाड़ दिए कपड़े, तोड़ दी स्कूटी, पढ़ें पूरा मामला






– नयाशहर थाना क्षेत्र की वारदात
– एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार लड़की का रास्ता रोककर मारपीट करने और स्त्री लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। यह घटना 7 जून की रात्रि को बताई जा रही है। इस संबंध में लड़की की मां ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
उप निरीक्षक महेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 7 जून की रात्रि 8 बजे थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सवार लड़की कहीं जा रही थी, बीच रास्ते मीनू नाम पुत्र गट्टू खान निवासी सोनगिरी कुआ व दो अन्य ने लड़की के साथ मारपीट की व स्कूटी पूरी तरह से तोड़ दी।
साथ ही दर्ज करवाये मामले में बताया कि आरोपियों ने लड़की के कपड़े फाड़कर स्त्री लज्जा भंग भी की। इस मामले में नयाशहर पुलिस ने नामजद आरोपी मीनू नाम पुत्र गट्टू खान निवासी सोनगिरी कुआ के खिलाफ धारा 341, 323, 354, 427, 34 आईपीसी 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले की जांच उप निरीक्षक महेश कुमार कर है।


