राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आई ये खबर

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आई ये खबर

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने मंगलवार को कहा कि 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं और राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) एग्जाम तय समय पर होगा। परीक्षार्थी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। जिन जिलों में कोरोना के केस ज्यादा हैं। वहां सिर्फ 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल को स्थगित किया गया है। बाकी सभी परीक्षाएं तय समय पर होंगी।डॉ. जारौली ने छात्रों और अभिभावकों से आग्रह किया है कि परीक्षाओं के संबंध में बोर्ड वेबसाइट और REET वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचना को ही सही और अधिकृत मानें। अफवाहों पर ध्यान न दें। दरअसल, सोमवार को बोर्ड ने कोराना से प्रभावित जिलों में 12वीं के प्रैक्टिकल स्थगित कर दिए। इसके बाद यह अफवाह उड़ गई थी कि बोर्ड मेन एग्जाम और रीट को भी स्थगित कर सकता है।बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा अपने निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक 6 मई से ही शुरू होंगी। वहीं, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 20 जून को ही होगी।

REET:पहले 25 अप्रैल को होनी थी, बाद में तारीख 20 जून की गई
REET का आयोजन लेवल-वन और लेवल-टू के लिए किया जा रहा है। परीक्षा 20 जून को होगी। इनके लिए प्रदेशभर से रिकॉर्ड 16.40 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन किया है। पहले 25 अप्रैल यानी महावीर जयंती के दिन यह परीक्षा होनी थी। बोर्ड ने इसकी तैयारी भी कर ली थी। हालांकि, बाद में EWS को आरक्षण देने के लिए परीक्षा तिथि को बढ़ाकर 20 जून कर कर दिया गया था।

बोर्ड परीक्षा: 21 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल
RBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर चुका है। दोनों क्लास की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 22 दिन यानी 27 मई तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 24 दिन यानी 29 मई तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे के टाइम पर होंगी। इस बार दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में 21.50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इससे पहले पिछले साल बोर्ड परीक्षा में 20.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |