Gold Silver

इन स्थानों पर निकलेगी धर्मयात्रा,कोरोना एडवाजरी की होगी अनुपालना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नव संवतसर पर सामूहिक रूप से निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा इस बार अलग अलग खंड़ों में निकाली जाएगी। इसके लिये 17 ब्लॉक निर्धारित किये गये। जहां के कार्यकर्ता अपने ब्लॉकों में धर्मयात्रा निकालकर पूजा अर्चना करेंगे। हिन्दु जागरण मंच के जिला संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि 13 अप्रैल को नववर्ष पर निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा इस बार एक साथ नहीं निकलेगी। उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर नमित मेहता को एक पत्र देकर अवगत करवा गया है कि नववर्ष पर निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा को17 क्षेत्रों में विकेन्द्रीकरण किया गया है। जिसके तहत शहर में 17 स्थानों पर अपने-अपने क्षेत्रों में रैली निकाली जाएगी और बाद में उसी क्षेत्र में महाआरती होगी। व्यास ने बताया कि जूनागढ़ पर महाआरती का आयोजन तो होगा लेकिन यहां वे लोग ही आरती करेंगे जो इसी क्षेत्र से आते है। उन्होंने बताया कि हिन्दु धर्मयात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर है, लोगों में उत्साह है परंतु कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार उत्साह थोड़ा फीका जरूर हुआ है।
इन स्थानों पर निकलेगी धर्मयात्रा
व्यास ने बताया कि भालचंद गणेश मंदिर किराडू बगेची, मार्कण्डेय मंदिर लालगढ़, माताजी मंदिर सेक्टर 12 एमपी नगर, राम मंदिर सर्वोदय बस्ती, हनुमान मंदिर बांदरा बास, मंदिर त्यागी वाटिका, गोपेश्वर महादेव मंदिर गोपेश्वर बस्ती, रामदेव मंदिर सुजानदेसर, जूनागढ़, हनुमान मंदिर सुभाषपुरा, नागणेची जी मंदिर पवनपुरी, गुफा मंदिर पवनपुरी, माताजी का मंदिर सूरजपुरा, लक्ष्मीनाथ मंदिर शीतलागेट, आदि गणेश मंदिर जोशीवाड़ा, माताजी का मंदिर करणीनगर, करमीसर गांव से हिन्दु धर्मयात्रा निकलेगी और उसी स्थान पर महाआरती होगी।

Join Whatsapp 26