
बीकानेर – सिर में तेज धमाका हुआ, होश आया तो पीबीएम में था, मामला दर्ज






खुलासा न्यूज़, नोखा । नोखा थाने में मारपीट करने और गाली-गलौच करने का मुकदमा रविवार को दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।जानकारी के अनुसार रासीसर के राकेश सीगड़ ने पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया कि 10 अप्रैलकी रात को वह अपने भाई सुनिल पुत्र सहीराम साथ मोटर साईकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पम्प पर गया तो वहां उसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा कहा गया कि आज 12 बजे तक हडताल हैं।इसलिए तेल नहीं मिलेगा, उसके बाद में सामने महादेव होटल पर आ गया। वहां पर हरिकिशन से पेट्रोल का पूछा तो उसने उसे गालिया देनी शुरु कर दी । तब वह होटल से सड़क की तरफ आ गया।
यहां पर हरिकिशन बोला रुको , आते मेरे सिर में उस समय तेज धमका हुआ। उस समय मोटर साईकिल चला रहा था, सुनिल उसके पीछे बैठा था। रिपोर्ट में बताया कि चोट लगते ही वह नीचे गिर गया और वह बेहोश हो गया । रिपोर्ट में बताया कि जब होश आया तो वह पीबीएम हास्पीटल मे था। हरिकिशन व उसके साथ अन्य ने मेरे चोट मारी, तेज धमका हुआ व मेरे चोटे लगी। पता नहीं उसने मेरे क्या फेक कर सिर मे मारा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।


