
बीकानेर- महिला सरपंच को निकाली जातिसूचक गालियां, की धक्का मुक्की, केस दर्ज






– कोलायत पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखड़ा टाटा सॉलर प्लांट के ठेकेदारों द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है। ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत नोखड़ा की गौचर, औरण व पायतान अवैध खनन व रास्तें बनाने पर मना करने पर महिला सरपंच को जातिसूचक गालियां निकालने पर कोलायत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
नोखड़ा सरपंच विमलेश कुमारी पत्नी जगदीश जाति मेघवाल उम्र 24 वर्ष ने दर्ज कराये मामले में बताया कि जितेन्द्र सिंह राठौड़, जितेन्द्र सिंह शेखावत हाल ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत नोखड़ा की गौचर, औरण व पायतान अवैध खनन व रास्तें बनाने पर मना करने पर उसके साथ जाति सूचक गालियां निकाली व धक्का-मुक्की की।
इस मामले को लेकर आरोपी जितेन्द्र सिंह राठौड़, जितेन्द्र सिंह शेखावत हाल ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच आरपीएस सुखविन्द्र पाल सिंह करेंगे।


