आउट ऑफ कंट्रोल होता कोरोना,4401 नए मामले और 18 मौतें

आउट ऑफ कंट्रोल होता कोरोना,4401 नए मामले और 18 मौतें

जयपुर। राजस्थान में कोरोना कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4401 नए संक्रमित सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई। संक्रमितों की संख्या बढऩे के साथ ही रिकवरी रेट कम होती जा रही है। 10 दिन में रिकवरी रेट करीब चार फीसद तक गिरी है। 31 मार्च तक प्रदेश में रिकवरी रेट 96.35 फीसद थी, जो अब गिरकर 92.38 प्रतिशत तक पहुंच गई। उधर, प्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म हो गया। शनिवार को जयपुर में 350 वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 1,04,95,860 वैक्सीन भेजी थी, जिसमें से अब तक 1,33,550 लग चुकी है। सीएम इस संबंध में पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख चुके हैं। सरकार के निर्णय के अनुसार, जयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़ व आबूरोड़ में शाम सात बजे बाजार बंद हो गए। उदयपुर में शाम छह बजे ही रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया।चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 3 लाख 58 हजार 688 संक्रमित मिल चुके हैं। मौतों का कुल आंकड़ा 2916 हो गया। शनिवार को 562 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए, उन्हें घर भेज दिया गया। अब तक तीन लाख 27 हजार 866 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 27,906 है। शनिवार को सबसे ज्यादा 657 संक्रमित जयपुर, 599 जोधपुर, 527 कोटा, 107 राजसमंद, झालावाड़ 100, धौलपुर 104, डूंगरपुर में 117, अजमेर में 149 व अलवर में 162 संक्रमित सामने आए हैं। सबसे कम झुंझुनूं में सात व बाड़मेर में छह मरीज मिले हैं। शेष 22 जिलों में 90 से लेकर 31 के बीच मरीज मिले हैं। शनिवार को पांच मौतें जोधपुर, 4 उदयपुर, पाली, सिरोही, झुंझुनूं, जयपुर, जालौर, चित्तौडग़ढ़,भीलवाड़ा में एक-एक और बांसवाड़ा में दो लोगों की मौत हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |