Gold Silver

बीकानेर के मेघराज का सचिवालय में बजा डंका,भारी मतों से जीते

बीकानेर। बीकानेर के मेघराज पंवार ने गुलाबी नगरी में मरुनगरी का डंका बजाते हुए राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की। पंवार ने गुरु प्रसाद शर्मा को 128 मतों से पराजित किया। निर्वाचन अधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को सम्पन्न हुए चुनाव में मेघराज पंवार को कुल 361 मतों में से 201 मत मिले। वही गुरुप्रसाद शर्मा को 73,छगनलाल को 50 तथा संजय टिंकर को 38 वोट प्राप्त हुए। एक वोट निरस्त हुआ। विजय मेघराज पंवार ने अधिकारी वर्ग की लम्बित मांगो के लिए सीएम से निस्तारित करने का संकल्प दोहराया।

Join Whatsapp 26