Gold Silver

जवाहर पार्क के सामने पिकअप ने वैन को मारी टक्कर, दो जने गंभीर घायल

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर-जैसलमेर मार्ग पर शुक्रवार देर रात दो वाहन आमने सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन में सवार दो जने गंभीर घायल हो गए, उन्हें निजी वाहन से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है। मौके पर नयाशहर पुलिस पहुंच गई है जो जाम खोलने की कोशिश में जुटी है।
दरअसल, नाल की तरफ से दूध लेकर एक वैन रात करीब पौने ग्यारह बजे आ रही थी, तभी सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। यह पिकअप गाड़ी गलत दिशा में आ रही थी। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक ने गाड़ी किनारे लगाने की बात कही और फरार हो गया। इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घायलों को बहुत मुश्किल से बाहर निकाला गया और एक कार में डालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। घायल कौन है, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता जाम
यह राष्ट्रीय राजमार्ग है जहां डूडी पेट्रोल पंप और जवाहर पार्क के बीच दुर्घटना होने से रास्ता बंद हो गया। रात के समय यहां भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में एक तरफ से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। ऐसे में काफी लंबी कतार लग गई है। मौके पर पहुंची नयाशहर पुलिस ने वाहनों को किनारे करके रास्ता खुलवाया है।

Join Whatsapp 26