
राजस्थान में कोरोना ब्लास्ट, पिछले 24 घंटे में 12 मौतें, 3970 पॉजिटिव केस






जयपुरः राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 3970 नए मामले शुक्रवार को सामने आए हैं. जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,54,287 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई है.
जयपुर में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 767 पॉजिटिव केसः
स्वास्थय विभाग के ताजा आकड़ों के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के अजमेर 116, अलवर 135, बांसवाड़ा 45, बारां 72, बाड़मेर 15, भरतपुर 40, भीलवाड़ा 245, बीकानेर 70, बूंदी 38, चित्तौड़गढ़ 117, चूरू 15, दौसा 6, धौलपुर 23, डूंगरपुर 340, श्रीगंगानगर 28, हनुमानगढ़ 45, जयपुर 767, जैसलमेर 10, जालोर 47, झालावाड़ 21, झुंझुनूं 12, जोधपुर 498, करौली 1, कोटा 439, नागौर 43, पाली 89, प्रतापगढ़ 17, राजसमंद 116, सवाई माधोपुर 53, सीकर 37, सिरोही 71, टोंक 40, उदयपुर 360 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक संक्रमित राजधानी जयपुर में 767 पॉजिटिव केस मिले हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार ले रहे हैं बैठकेंः
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है. उधर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश में कोरोना की स्थिति औऱ नियंत्रण को लेकर अपनी नजर जमाए बैठे हैं. सीएम गहलोत रोजाना प्रदेश में अलग-अलग माध्यमों से बैठके लेकर कोरोना के नियंत्रण और प्रभावी रोकथाम के लिए निर्देश दे रहे हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए ही गहलोत सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी में संक्रमण वाले इलाकों को में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय वहां जीरो मोबिलिटी सख्ती से लागू की जाएगी.


