
बीकानेर में फिर लूट, बदमाश सुनार की दुकान से ले भागे सोने-चांदी के जेवर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा। शुक्रवार को नोखा में स्वर्णकार का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति से लूट की वारदात होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मस्जिद चौक स्थित कल्याण ज्वेलर्स को बाइक सवार होकर आए युवक ने लूट लिया है। 3 युवक बाइक सवार होकर आये। स्वर्णकार व्यवसायी से 3 तोला सोना लूटकर ले गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व सीसीटीवी खंगाल रही है।
खुलासा ने की SP से बातचीत
खुलासा न्यूज ने एसपी प्रीतिचन्द्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पुलिस लूटेरों को जल्द से जल्द गिरपतार कर लेगी ।


