
गुप्ता बने संगठन महासचिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर।मानवाधिकार संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरूण बाकोलियां ने बीकानेर निवासी, निमेश गुप्ता को संगठन महासचिव पद पर नियुक्त किया। गुप्ता के महासचिव बनने पर महिला अध्यक्ष प्रो.डॉ सुमन मौर्य,उपाध्यक्ष ओपी लांगियान (रिटायर्ड आईएएस),महासचिव हेमराज डीगवाल,सचिव अंकित गुप्ता,हाफिस इलयास अहमद,प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, महासचिव युवराज मुण्डोतिया, जिलाध्यक्ष अमित सोनगरा समस्त ने शुभकामनाएं दी।


