पीबीएम के बाबू भ्रष्ट है: डॉ. कपूर

पीबीएम के बाबू भ्रष्ट है: डॉ. कपूर

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग के साथ पहुचे मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के प्रदर्शनकारियों को अधीक्षक तो नहीं मिले, लेकिन उप अधीक्षक के बयान से नई आफत खड़ी हो गई। उपाधीक्षक डॉ. अजय कपूर ने कहा कि पीबीएम के डॉक्टर भ्रष्ट नहीं है, भ्रष्ट तो यहां के बाबू है, जिनके कारण यहां के डॉक्टर्स की बदनामी हो रही है। साथ ही उन्होंने जयपुर सचिवालय भी फोन किया और स्थिति को अवगत करवाते हुए कहा कि सोसायटी के लोगों द्वारा लगाए गए धरने को देखते हुए पीबीएम के अधीक्षक व बाबू अस्पताल छोड़कर भाग गए। डॉ. कपूर के इन विवादित बयानों से अस्पताल के कर्मचारी भड़क गए। बाबुओं ने तो इस बयान की निंदा करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया। ऐसे में यहां त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन गए हैं।
बता दें कि पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के.बैरवाल फिलहाल कलक्टर की मीटिंग में व्यस्त है। धरनार्थी अधीक्षक के कक्ष में धरना लगाकर बैठे हुए है। अधीक्षक के आने के बाद कोई बात बन पाएगी। सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |