
सुबह- सुबह आये इतने पॉजिटिव मरीज






बीकानेर। बीकानेर में बाहरी जिलों एवं राज्यों से भी कोरोना पॉजीटिव मरीज आ रहें हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे की सजगता के चलते ऐसे केस सामने आने लगे हैं। आज सुबह मिली रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर व आस पास के ग्रामीणों सहित में सात पॉजीटिव मिले हैं। इनमें एक चूरू जिले , एक गंगानगर जिले व एक बीकानेर जिले से हैं। वहीं एक पॉजीटिव यूपी राज्य के लखनऊ का है। बीकानेर में एक पॉजिटिव मिलने के साथ इस माह के पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 375 तक पहुंच गया है। वहीं नोखा से तीन व्यक्ति पॉजिटिव आये है वहीं एक दावा गांव से पॉजिटिव आया है। डॉ बजाज ने बताया कि लोगों को अब ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। डॉ बजाज ने नोखा के सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है।


