शराब के ठेकों के विरोध में लग रही है आग

शराब के ठेकों के विरोध में लग रही है आग

खुलासा न्यूज,बीकानेर।शराब के ठेकों लेकर शहर भर में विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। शहर के अनेक इलाकों में इसको लेकर सजग नागरिक व स्थानीय जनप्रतिनिधि विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वार्ड 6 में मेघवालों के मोहल्ले में खुल रहे शराब ठेके का गुरूवार को अनेक जनों ने विरोध दर्ज करवाया। इस वार्ड से पार्षद का चुनाव लडऩे वाले युवा भाजपा नेता दीपक गहलोत की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में रोष जताया गया कि नोखा रोड स्थित मेघवालों के मोहल्ले में खुलने वाला यह शराब ठेका सरकारी नियमों के विरूद्व है। जिसके लिये पिछले चार दिनों से यहां के वांशिदे विरोध कर इसके खुलने से यहां के बच्चों पर विपरित असर पडऩे के दुष्प्रभावों का ध्यान प्रशासन से करवा रहे है। प्रदर्शन करने वालों पार्षद अनूप गहलोत भी शामिल रहे। उधर वार्ड 11 के पार्षद विकास सियाग की अगुवाई में खतूरिया कॉलोनी में खोले जा रहे शराब के ठेके को लेकर भी हंगामा किया गया। इधर वार्ड पांच में भी शराब के ठेके को खोलने के खिलाफ युवा नेता मैक्स नायक और कैलाश बांकोलिया ने भी जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Join Whatsapp 26