Gold Silver

इस विभाग के बाबू नहीं आ रहे काबू,कानून बना मखौल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में वाहन स्वामियों की समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।अब लोगों को सप्ताह भर से निजी वाहनों सम्बन्धी काम करवाने के लिए भटकना पड़ रहा हैं।एक तरफ तो राजस्थान सरकार लोगो को राहत देने के लिए लोकसेवा गारंटी अधिनियम की पालना में जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही हैं तो दूसरी तरफ जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी इस लोक सेवा गारंटी अधिनियम का लगातार मख़ौल उड़ाकर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। हाल समय निजी वाहन शाखा का काम बाबुओं की अनुपस्थिति के चलते अटका हुआ है। इस शाखा के बाबू की ड्यूटी पूर्व में मार्च माह में सूरतगढ़ कर शाखा पर लगा दी थी।जिसके चलते निजी वाहन कार-जीप,मोटर साइकिल, स्कूटी आदि का स्वामित्व हस्तांतरण, एसाइमेन्ट,लोन निरस्त,डुप्लीकेट आरसी,आदि का कार्य ठप्प पड़ा हैं। लोग दूर-दराज से वाहनों के कार्य के लिए जब भी डीटीओ कार्यालय आते हैं,निजी वाहनों की शाखा बन्द ही मिलती हैं।अधिकारियों से मिलते हैं तो एक ही जवाब बाबू हैं,नहीं बाद में आना।राष्ट्रीय आरटीआई एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट हनुमान शर्मा ने बताया कि डीटीओ बीकानेर कार्यालय की यह निजी वाहन संबंधी शाखा प्रत्येक आमजन के कार्यो से जुड़ी हुई हैं और इस शाखा में स्थाई कार्मिक नही होना निराशा जनक हैं।एक तरफ तो वाहनों के कागजातो के अभाव में मुख्य मार्गो पर यातायात पुलिस लगातार चालान काट रही तो दूसरी तरफ निजी शाखा में स्टाफ नही होने से लोकसेवा गारंटी अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कार्मिक विभाग के मुख्य सचिव एवं परिवहन आयुक्त जयपुर को पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत कराया।

Join Whatsapp 26