
वाहन चालक ने पत्नी को किया हिट, पति पहुंचा थाने






बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में 31 मार्च को एक वाहन चालक ने सडक़ पर खड़ी महिला को हिट करते इतना तेज निकला कि महिला जमीन पर गिर गई जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूगल रोड़ बंगलानगर में रहने वाले रामकुमार पुत्र महानन्द प्रसाद ने पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मै और मेरी पत्नी दोपहर को घरेलू कार्य से बाहर निकले थे। पूगल रोउ़ केनरा बैेक के सामने सडक़ के किनारे मेरी पत्नी खड़ी थी और मै पास की दुकान पर समान लेने गया था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति तेजगति व लापरवाहरी से अपनी मोटरसाइकिल लहराता हुआ आया और मेरी पत्नी को हिट करता हुए मौके से फरार हो गया। इस हादसे में मेरी पत्नी सडक़ पर गिर गई जिससे उसके गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सुभाषचन्द्र सउनि को दी गई है।


