Gold Silver

राजस्थान में कोरोना की खौफनाक तस्वीर ! पिछले 24 घंटे में इस साल की रिकॉर्ड 13 मौतें

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस की खौफनाक तस्वीर सामने आई है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गई हैं. जो इस साल की रिकॉर्ड मौतें हैं. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 की चपेट में आने से जोधपुर में सर्वाधिक पांच मरीजों की मौत हुई. चित्तौडगढ़ में एक, डूंगरपुर में एक, झालावाड़ में दो, कोटा में दो, राजसमंद में एक, उदयपुर में एक की मौत हो गई है.

राजस्थान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 16 हजार 140: 
वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 236 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 413 नए केस सामने आए.  अजमेर 105, अलवर 92, बांसवाड़ा 23, बारां 48, बाड़मेर 5 पॉजिटिव,  भरतपुर 6, भीलवाड़ा 97, बीकानेर 31, बूंदी 18, चित्तौड़गढ़ 56 पॉजिटिव, चूरू 6, दौसा 2, धौलपुर 20, डूंगरपुर 137, श्रीगंगानगर 24, हनुमानगढ़ 48 पॉजिटिव, जयपुर 413, जैसलमेर 10, जालोर 24, झालावाड़ 37, झुंझुनूं 9, जोधपुर 201 पॉजिटिव, करौली 33, कोटा 161, नागौर 35, पाली 26, प्रतापगढ़ 23, राजसमंद 67 पॉजिटिव, सवाईमाधोपुर 25, सीकर 18, सिरोही 37, टोंक 32, उदयपुर 367 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से कुल 2854 लोगों की मौत हो गई. जबकि अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 लाख 43 हजार 990 हो गई हैं. वहीं अगर बात करें एक्टिव मरीजों की, तो राजस्थान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 16 हजार 140 पहुंच गया हैं.

सोमवार को आये थे रिकॉर्ड 2429 नए पॉजिटिव:
गौरतलब है कि सोमवार को राजस्थान में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि रिकॉर्ड 2429 नए पॉजिटिव मामले सामने आये थे. अजमेर में सर्वाधिक 3 लोगों की मौत हो गई. अलवर 1,बांसवाड़ा 1,भीलवाड़ा 1,जयपुर 2,नागौर 1,पाली 1,सीकर 1,उदयपुर 1 मरीज की मौत हुई थी.

Join Whatsapp 26