Gold Silver

कोरोना को लेकर जिला कलक्टर हुए सख्त, पढ़े ले पूरी खबर, क्या दिये दिशा निर्देश

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोविड एडवाइजरी की अनुपालना नहीं करने वालों के खिलाफ ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमें (जेईटी) सख्त कार्यवाही करेंगी। इन टीमों में संबंधित थाना क्षेत्र के एरिया मजिस्ट्रेट, थानाधिकारी और नगर निगम के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। यह टीमें प्रतिदिन दो बार अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगी और कोविड एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाएगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले पंद्रह दिन बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। इस दौरान प्रत्येक अधिकारी को अधिक मुस्तैदी के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कोविड एडवाइजरी की पालना करवाना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जाए। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जेईटी द्वारा सख्त रुख अपनाए। उन्होंने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में सात और श्रीडूंगरगढ़, नोखा और देशनोक में एक-एक जेईटी का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा प्रतिदिन की गई कार्यवाही की सूचना अतिरिक्त कलक्टर (नगर) को देनी होगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि इसके साथ ही एंटी कोविड टीमें (एसीटी) भी गठित की गई हैं। इनमें बीएलओ, एएनएम, जीएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को सम्मिलित किया गया हैं। यह ज्वांइट एनफोसमेंट टीमों के निर्देशानुसार कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अधिक से अधिक चालान तथा एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज किया जाए। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिम, स्वीपिंग पूल और सिनेमाघर बंद रहें और रात्रि 9 बजे तक दुकानें भी बंद हो जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए।
बढ़ाएं सेम्पलिंग और टीकाकरण
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में प्रतिदिन कम से पंद्रह सौ सैम्पल लिए जाएं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार आइसोलेशन की कार्यवाही हो। पांच से अधिक पॉजिटिव पाए जाने पर मिनी कंटेटमेंट जोन बनाया जाए। पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पूर्ण सावधानी से की जाए। उन्होंने प्रतिदिन कम से कम बीस हजार लोगों के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए तथा कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा न्यूनतम पांच दिनों का वैक्सीनेशन प्लान तैयार किया जाए। इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर आने बाहर से आने वाले लोगों की रेंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए।

Join Whatsapp 26