
बीकानेर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम यहां कब तक रहेंगे ?





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शिक्षकों के तबादलों के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन मांगे है। यह दौर 30 सितम्बर तक चलेगा, इसके बाद रोक लगा दी जाएगी। प्रदेशभर में तबादला उद्योग की खूब चर्चा हो रही है। वहीं सोशल मीडिया में भी तबादला उद्योग को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच अब बीकानेर में यह भी सवाल उठने लगे है कि बीकानेर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम यहां कब तक रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलक्टर गौतम का शीघ्र ही तबादला होने वाला है।
आपको यह भी बता दें कि बीकानेर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने प्रदेशभर में बीकानेर का डंका बजाया है। हर एक व्यक्ति की जुबां पर कलक्टर कुमारपाल गौतम का नाम है। शहरवासियों का कहना है कि लोकसेवक हो तो कुमारपाल गौतम जैसा। यह इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि कलक्टर गौतम का समाधान ऑन द स्पॉट है। इस अंदाज के कारण ही बीकानेरवासी फैन है।


