
बीकानेर: विवाहिता को घर के मुख्यिा ने परोस दिया ट्रक ड्राईवरों के आगे






बीकानेर। विवाहिता ने अपने देवर-ससुर पर दुष्कर्म और जबरन अनैतिक काम करवाने का आरोप लगाते हुए खाजूवाला पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है।
पीडि़ता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि छह साल पूर्व उसकी शादी बज्जू के भूरासर में हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। इस दौरान उसने दो बेटों को जन्म दिया पर पति, सास, ससुर और देवर का व्यवहार नहीं बदला। एक माह पूर्व उसे कमरे में बंद कर दिया और देवर, ससुर ने दो अन्य लालसिंह व पप्पू के साथ मिलकर उससे दुष्कर्म किया।
अलग-अलग ट्रक ड्राइवरों के साथ अनैतिक काम के लिए मजबूर किया। उसकी तबीयत बिगड़ी तो पीहर में सूचना दी और किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। खाजूवाला थाने में सामूहिक दुष्कर्म और दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ खाजूवाला अंजुम कायल करेंगी। उन्होंने बताया कि पीडि़ता के बयान होंगे और उसका मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा।


