
बीकानेर : अग्रवाल समाज चेतना समिति ने लगवाया कोरोना टीकाकरण कैम्प, 480 ने लगवाया टीका






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अग्रवाल समाज चेतना समिति एवं भारत विकास परिषद् नगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना टीकाकरण कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में पुरूष/महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर कैम्प का लाभ उठाया, इसमें 480 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। इस कैम्प के समापन पर नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी, द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया, कैम्म्प संयोजक डॉ. आर.के.गुप्ता व उनकी टभ्म कोस्मृ़ति चिन्ह देकर उत्साह बढ़ाया। अग्रवाल चेतना समिति के सुशील बंसल, नरेन्द्र मित्तल, बृजमोहन अग्रवाल, मनीष चौधरी ने सहयोग किया।


