Gold Silver

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, एक की मौत, 7 की गंभीर स्थिति, 2 को किया जयपुर रेफर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शादी समारोह में मायरा भरकर लौट रही पिकअप गाड़ी के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व 10-15 व्यक्ति घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों में से 7 व्यक्तियों की गंभीर स्थिति बनी हुई है और 2 को जयपुर रेफर किया गया है। मृतक की पहचान सुरजाराम पुत्र सुगनाराम के रूप में हुई है।
थानाधिकारी रतनलाल से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप का टायर फट गया। जिससे गाड़ी पलट गयी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीं 10-15 घायल बताए जा रहे है। घायलों का बीकानेर के पीबीएम में इलाज किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26