
व्यापार में साझेदारी करने के नाम पर हड़पे लाखों रुपये, मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। व्यापारी में भागीदारी के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मुकदमा ईदगाह बारी के पास रहने वाले गोपीकिशन पेड़ीवाल ने दिल्ली की फर्म पारस सेल्स कॉपरपोरेशन के राजकुमार ठुकराल के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि राजकुमार ने उसके साथ फल, सब्जी के व्यापारी में भागीदारी का झांसा देकर साढ़े 23 लाख रुपये हड़प लिये। जिसका कोई मुनाफा नहीं दिया और अब मूल रकम भी देने से इनकार कर रहा है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच थानाधिकारी मनोज मोचरा कर रहे हैं।


