Gold Silver

पुलिसकर्मी पहुंचे तफ्तीश करने, आरोपियों ने पुलिस टीम पर बोल दिया हमला, कांस्टेबल की वर्दी फाड डाली

खुलासा न्यूज बीकानेर। बदमाशों के हौसले अब शहर में इतने बुलंद हो गये कि खाकी पर हाथ डालते नही धबराते है। खाकी के साथ मारपीट करना आजकल बदमाशों का पेश बनता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर के जेएनवीसी थाने से सामने आया है जहां ी तफ्तीश करने पहुंचे पुलिस मय जाप्ते के साथ मारपीट व कांस्टेबल की वर्दी फाडऩे का मामला सामने आया है। इसको लेकर सब इंस्पेक्टर बनवारीलाल विश्रोई ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र के रिडमलसर का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि जेएनवीसी थाने से पुलिस मय जाप्ता रिडमलसर की श्याम विहार कॉलोनी निवासी सहीराम जाट के घर मु.नं. 81/2021 में तफ्तीश करने पहुंचा। इस दौरान आरोपी सहीराम उर्फ भलाराम पुत्र कानाराम जाट, संतोष उर्फ ईमरती पत्नी सहीराम व विमला देवी ने एकराय होकर पुलिस जाप्ते के साथ मारपीट की व कांस्टेबल राकेश की वर्दी भी फाड़ दी। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच आनंद मिश्रा को सौंपी है।

Join Whatsapp 26