मेडिकल विद्यार्थी की मौत का मामला गर्माया,प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम

मेडिकल विद्यार्थी की मौत का मामला गर्माया,प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में शनिवार देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार की टक्कर के बाद हुई मेडिकल छात्र की मौत का मामला अब ओर गर्मा गया है। जिसके चलते सुबह से ही मृतक के साथी और मेडिकल विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। दोपहर बाद विद्यार्थियों ने पीबीएम के आगे रास्ता जाम कर कार मालिक को गिरफ्तार करने तथा पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा द्वारा मौके पर आकर बातचीत करने पर अड़े हुए है। हालांकि प्रदर्शनकारियों को सीओ सदर पवन भदौरिया व अन्य पुलिस अधिकारी समझाईश कर रहे है। लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है।
पुलिस से नाराजगी
मेडिकल विद्यार्थियों को इस बात की नाराजगी है कि पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मोर्चरी पर आने से साफ इनकार कर दिया। विद्यार्थियों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के मौके पर आने के बाद ही वो पोस्टमार्टम करवाएंगे। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अधिकारियों ने आग्रह किया लेकिन वो नहीं माने। दोपहर बारह बजे तक पोस्टमार्टम का रास्ता साफ नहीं हो सका।
हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज विद्यार्थी ट्रॉमा सेंटर के आगे एकत्र हो गए। एमबीबीएस विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सुंदर और रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा सहित मेडिकोज धरना लगाकर बैठ गए। कार छोड़कर भागे चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के चीफ वार्डन डॉ.संजीव बुरी मौके पर पहुंचे। सदर थाना एसएचओ सत्यनारायण गोदारा का कहना है कि कार को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस का दावा, चालक गिरफ्तार
उधर, पुलिस का दावा है कि उसने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी मेडिकल विद्यार्थी मोर्चरी से हटने के लिए तैयार नहीं है। विद्यार्थियों ने की मांग है कि मौके के सीसीटीवी फुटेज उन्हें भी दिए जाए ताकि किसी अन्य व्यक्ति को चालक बनाकर पेश नहीं किया जा सके। सीओ सदर पवन भदौरिया काफी देर तक मेडिकल विद्यार्थी को समझाते रहे लेकिन वो नहीं माने। बाद में थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की लेकिन वो नहीं माने। विद्यार्थी चाहते हैं कि गिरफ्तारी तुरंत हो और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा स्वयं मोर्चरी पर आकर उनसे बात करें।
देर रात हुआ हादसा
बीकानेर में शनिवार देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक पर दो मेडिकल विद्यार्थियों थे, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा अभी ट्रॉमा अस्पताल में भती हैं। दरअसल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सेकेंड इयर एमबीबीएस विद्यार्थी योगेश कुमावत और जयपुर के शाहपुरा निवासी उज्जवल बंगाली स्टेशन की ओर जा रहे थे। इनके साथ ही एक अन्य बाइक पर भी दोस्त थे, जो पीछे-पीछे चल रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक ऑडी कार से बाइक सवार की जबरदस्त टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर में बाइक चला रहा योगेश कुमावत उछलकर दूर जा गिरा। उसका सिर एक पोल से जा टकराया। ऐसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे छात्र उज्जवल बंगाली कार के शीशे पर जा गिरा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। टक्कर इतनी जबरस्त थी कि कार के सभी एयर बैग खुल गए। जिससे कार चला रहे व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई। कार चालक घटना के तुरंत बाद भाग गया। कार मौके पर ही खड़ी रही, जिसे बाद में सदर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। दरअसल, योगेश अपने मित्र उज्जवल को छोडऩे के लिए जा रहा था। वो अपने घर जयपुर जा रहा था क्योंकि शनिवार को ही उसके एग्जाम खत्म हुए थे। ऐसे में उसे घर अपने परिजनों से मिलने की जल्दी थी। इसी कारण दो बाइक पर कुछ दोस्त उसे स्टैंड पर छोडऩे के लिए निकले थे। इसी दौरान बीच में हादसा हो गया। उस समय दूसरे दोस्त की कार महज पचास मीटर की दूरी पर थी। उसी दोस्त ने सभी को फोन करके बुलाया। हाथों हाथ पीबीएम अस्पताल भी ले गए, लेकिन तब तक योगेश की मौत हो चुकी थी।

https://youtu.be/D9ikDrxFLIU

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |