
लापरवाही बरतने पर जेलर व डिप्टी जेलर निलंबित






जोधपुर। प्रदेशभर की जेलों में प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल या मादक पदार्थ इत्यादि पहुंचने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जेल मुख्यालय द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन फ्लश आउट में लापरवाही बरतने वाले सिरोही जेलर राजूराम और फलोदी के डिप्टी जेलर सत्येंद्र को मुख्यालय ने निलंबित किया है। इसी तरह, नीमकाथाना के डिप्टी जेलर विक्रमसिंह को भी सस्पेंड किया गया है।
डीजी (जेल) राजीव दासोत के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि सिरोही जिला कारागृह में कुछ बंदी व जेल अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से जेल में अवांछनीय सामग्री पहुंच रही है। इस पर सिरोही पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक से यह जानकारी साझा की गई।
एसपी टाक व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सिरोही जेल की आकस्मिक तलाशी ली, तो वहां 41 ग्राम अफीम दूध, एक ब्लूटूथ डिवाइस व एक सिम बरामद हुई थी। इसी तरह, दासोत ने एक अन्य सूचना के आधार पर जोधपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा को विश्वस्त टीम फलोदी उप कारागृह भेजकर आकस्मिक जांच कराने के निर्देश दिए।
यहां भी शुक्रवार को ली गई तलाशी में टीम को मोबाइल फोन, सिम कार्ड व अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई। इस पर सिरोही के जेलर और फलोदी के डिप्टी जेलर को निलंबित किया गया।
18 सप्ताह में 11863 तलाशी, 137 मोबाइल, 90 सिम हो चुकी बरामद : डीजी (जेल) दासोत के अनुसार गत 21 नवंबर को शुरू किए गए ऑपरेशन फ्लश आउट में 31 मार्च 2021 तक कुल 11863 तलाशियां विभिन्न कारागृहों में ली जा चुकी हैं। इन 18 सप्ताह में अब तक 137 मोबाइल, 90 सिम कार्ड, 33 चार्जर, 22 ईयरफोन, 19 डाटा केबल, अफीम, चरस, तंबाकू, सिगरेट इत्यादि प्रतिबंधित सामग्री बरामद की जा चुकी है। इनके संबंध में पुलिस थानों में केस दर्ज कर जांच की जा रही है


