बीकानेर में पुलिस ने रजवाड़ा रेस्टोरेंट पर मारी रेड, दो लड़के गिरफ़्तार, कई लड़कियां पीछे के गेट से भागी

बीकानेर में पुलिस ने रजवाड़ा रेस्टोरेंट पर मारी रेड, दो लड़के गिरफ़्तार, कई लड़कियां पीछे के गेट से भागी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित रजवाड़ा रेस्टोरेंट की पोल खुली है। अय्याशी करवाने की लगातार खबर सामने आने के बाद आज नयाशहर थाने की तेजतर्रार एसआई पिंकी गंगवाल ने रेस्टोरेंट पर रेड मारी। पुलिस को देख कई युवतियां पीछे के गेट से भाग गई फिर भी पुलिस ने दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की पुष्टि एसआई पिंकी गंगवाल ने की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रेस्टोरेंट से कैलाश जाट, दिनेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में
एसआई पिंकी गंगवाल
बलबीर
भजनलाल

यह है पूरा मामला

दरअसल, आज मुक्ताप्रसाद के पांच नंबर सेक्टर निवासी पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र डोटासरा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यहां रजवाड़ा के पास शराब का ठेका खुलने वाला है। कॉलोनी वासियों को इस पर एतराज़ है। रिहायशी इलाके में ठेका होने से आपराधिक गतिविधियां बढ़ने की संभावनाएं बनी रहेंगी। कॉलोनी का माहोल भी दूषित होगा।    डोटासरा के अनुसार प्रदशर्न के दौरान रजवाड़ा में युवकों के साथ संदिग्ध युवतियां जाती देखी गई। जिसका विरोध किया गया। जिस पर पुलिस ने रजवाड़ा के अंदर दबिश देकर दो युवकों को दबोचा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |