भरे बाजार में महिला के हाथ से पर्स लेकर भागा





बीकानेर। शहर में आये दिन अपराध ग्राफ का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। अब तो अपराधियों के हौसले इतने बूलंद हो गये है कि बड़ी से बड़ी घटना भी दिन में घटित हो जाती है और पुलिस हाथ पर हथ धरे बैठी है। ऐसी ही एक वारदात गंगाशहर में घटित हुए जिसमें पीडि़ता ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाते हुए बताया कि वह बाजार में खड़ी थी तभी पीछे से एक अंजान शक्श आया और उसके हाथ से पर्स छीनकर भाग गया। जब तक महिला को कुछ समझ आता चोर रफूचक्कर हो गया था। महिला ने बताया पर्स में दो हजार रूपए, एटीएम कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



